G-4NBN9P2G16
औरैया, विकास सक्सेना : शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के -12 स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया,प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और सांस्कृतिक उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने एवं भारत सरकार की पहल ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा के तहत घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य बताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम शेमलिटिल स्टार्स ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा को धारण करके अपनी प्रतिभा को निखारा।विद्यार्थियों ने ‘अनेकता में एकता पर लघु नाटक का मंचन किया। जिसमें बच्चों ने बताया कि हमारे देश में अलग- अलग धर्म, रंग, वर्ण होते हुए भी हम सब भारतीय है। वहीं दूसरी तरफ बच्चों ने हर घर तिरंगा’ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यार्थियों ने तिरंगा झंडा के महत्व के साथ-साथ अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, कि अब हम तिरंगा झंडा अपने घरों में 24 घंटे फहरा सकते है और झंडे के सम्मान के साथ देश प्रेम की भावना से भी जागृत की।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला ने विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम के प्रति जागृत किया । उन्होंने कहा, कि देश की स्वतंत्रता में जिन वीरों ने अपने जीवन को बलिदान कर दिया है। आओ हम सब उनका नमन करते हैं और शीश झुकाते है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ ‘हर घर तिरंगा’ विषय पर विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उसकी महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन मे विद्यालय समन्वयक रोहताश कुमार चोपड़ा, सुनीता जोशी, दीप्ति सेठी, नेहा पुरवार, शिखा मिश्रा, सुनील कुमार,सुमित अवस्थी, डॉली शर्मा एवं सभी शिक्षकों एवं सपोर्ट स्ताफ का विशेष योगदान रहा।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.