कानपुर देहात, अमन यात्रा : आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज 11 अगस्त से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण एवं केवाईसी (नो योर कन्ट्री) प्रतियोगिता का आयोजन इको पार्क समुदायिक भवन माती में किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग लखनऊ से आई टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें । प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एमओआईसी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उप जिलाधिकारी सिकंदरा, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय, उप जिला अधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी डेरापुर साक्षी शर्मा, चकबंदी अधिकारी उदय नारायण, जीएमडीआईसी चंद्रभान सिंह, जिला सूचना नरेंद्र मोहन, डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र आदि अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.