आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कोषागार में आयोजित हुआ गायन वादन
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश व प्रदेश के अतिरिक्त जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत आज कानपुर देहात जनपद के कोषागार कार्यालय में गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सुशील त्रिवेदी ,कानपुर देहात : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश व प्रदेश के अतिरिक्त जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत आज कानपुर देहात जनपद के कोषागार कार्यालय में गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भजन गायक राजेश कुमार मिश्र ने अनेक विधाओं के गीत प्रस्तुत किए।
ये भी पढ़े- सिथरा बुजुर्ग में निकाली गई हर घर तिरंगा अभियान रैली
देशभक्ति के गीतों को लोगों ने पसंद किया और उनकी हौसला अफजाई की। वहीं दूसरी ओर आल्हा गायक राजेंद्र यादव निवासी तोड़ा मुहम्मदपुर ने अपनी टीम के साथ देश भक्ति गीत एवं आल्हा गायन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर जिला सूचनाधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला कोषाधिकारी के के पाण्डेय ,जिला पर्यटन अधिकारी डॉक्टर अर्जिता ओझा ,सहायक कोषाधिकारी अनुज दीक्षित ,गोपाल जी गुप्ता , आशीष अग्निहोत्री,रामेंद्र कुमार ,प्रदीप कुमार, गौतम कुमार, कल्पना देवी ,सहायक निर्वाचन अधिकारी रामसेवक आदि अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए। उल्लेखनीय है कि उपस्थित लोंगो को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई तथा गले में तिर॔गी पट्टे पहनाए गये।