आजादी के अमृत महोत्सव व रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने उठाई जिम्मेदारी
आजादी के अमृत महोत्सव तथा रक्षाबंधन को लेकर आज जनपद की महिलाएं सड़कों पर उतरी। उन्होंने शक्ति भूमिका निभाई ताकि जनमानस में त्योहारों को मनाने का उत्साह दो गुना हो जाए।

- जिलाधिकारी नेहा जैन ने निकाली बाइक रैली
- ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी
सुशील त्रिवेदी, अमन यात्रा : आजादी के अमृत महोत्सव तथा रक्षाबंधन को लेकर आज जनपद की महिलाएं सड़कों पर उतरी। उन्होंने शक्ति भूमिका निभाई ताकि जनमानस में त्योहारों को मनाने का उत्साह दो गुना हो जाए। इस अवसर पर जहाॅ जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे , जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण आदि अनेक महिला अधिकारियों ने अपनी भूमिका निभाई वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन के अवसर पर ब्रह्मकुमारी प्रीती दीदी के द्वारा आवास पर समाज सेविका कंचन मिश्रा को रक्षा सूत्र बांधकर स्वस्थ और तरक्की करने का आशीर्वाद दिया।
जहाँ आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश महोत्सव मना रहा है ,इसी क्रम मे सेवा संस्था की संस्थापक और सचिव ने भी हर घर तिरंगा लहराने के उद्देश्य से ब्रह्मकुमारी बहन – भाई को संस्था की ओर से तीन दर्जन तिरंगा झंडा भेंट किये और कार में तिरंगा स्टिकर भी चिपकाए।
ये भी पढ़े- भाजपा ने निकाली जन जागरण रैली अमृत महोत्सव का दिया संदेश, सभी मण्डलों पर रैलियां
कंचन मिश्रा ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की कि इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह सब को बनना चाहिए। और तिरंगे की शान को सातवे आसमान पर स्थापित करना चाहिए। साथ मे निवेदन भी किया कि कहीं भी रास्ते मे या पैर के नीचे तिरंगा नही पड़ना चाहिए, क्योंकि ये हमारी माता हैं और माँ का अपमान नही होना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर बीके प्रीति दीदी, बीके शिखा , बीके मनोज, बीके सुमन उपस्थिति रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.