आज कानपुर आएंगी प्रियंका, राहुल का ट्वीट- न्याय लेकर रहेंगे -अधिकार है, एहसान नहीं
गोरखपुर में कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या को लेकर प्रदेश की सियासत में गर्माहाट आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व आम आदमी पार्टी के संजय सिंह द्वारा कानपुर आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है।

कानपुर, अमन यात्रा । गोरखपुर में कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या को लेकर प्रदेश की सियासत में गर्माहाट आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व आम आदमी पार्टी के संजय सिंह द्वारा कानपुर आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी दिवंगत मनीष गुप्ता की पत्नी से फोन पर बात करने के बाद अब मिलने के लिए शुक्रवार को शहर आ रही हैं। हालांकि, वह लगातार घटना को लेकर प्रदेश सरकार को घेर रही हैं, उन्होंने कई घटना पर कई ट्वीट करके सरकार को कठघरे में लाने का प्रयास किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि गोरखपुर की घटना से आमजन भयभीत और यूपी पुलिस अपराधियों से नरम और आम आदमी से बर्बर व्यवहार करती है। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है।
गोरखपुर में कानपुर के प्रापर्टी डीलर की हत्या के बाद विपक्षी पार्टियाें ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक होने के चलते विरोधी दल इसे मुद्दा बनाने के प्रयास में हैं, फिर चाहे वह कांग्रेस हो या सपा सरकार कोई अवसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। मनीष के शव का अंतिम संस्कार होने के बाद कानपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन के सेफ हाउस में दिवंगत मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से बात की थी। इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घर जाकर दिवंगत की पत्नी से बात करके पूरे घटनाक्रम की जानकारी की थी। इसके बाद ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी मनीक्षी से मिला और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा से फोन पर बात भी कराई। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा शुक्रवार को पीडि़त परिवार से मिलने आ रही हैं। लखनऊ में पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन गुरुवार को होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसकी जानकारी दी है। प्रियंका वाड्रा शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक मनीष गुप्ता के घर बर्रा-तीन पहुंचेंगी।
प्रियंका और राहुल का ट्वीट
प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्वीट में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा है कि गोरखपुर में पुलिस ने कारोबारी को इतना पीटा की मौत हो गई। घटना से प्रदेश में आमजन में भय व्याप्त है। सरकार में जंगलराज का ये आलम है कि पुलिस अपराधियों पर नर्म रहती है और आम आदमी से बर्बर व्यवहार करती है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि मीनाक्षी गुप्ता का दर्दनाक वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ। मनीष के परिवार को मेरी शोक संवेदनाएं। भाजपा सरकार के अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में मैं आपके साथ हूं। न्याय लेकर रहेंगे -अधिकार है, एहसान नहीं।
नारेबाजी कर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन पर कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। कांग्रेस पदाधिकारी राजीव द्विवेदी कार्यकर्ताओं के साथ रैना मार्केट पहुंचे और मनीष गुप्ता हत्याकांड और युवती के दुष्कर्म व हत्या मामले में इंसाफ की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। कोहना पुलिस ने कांग्रेसियों से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया। तुफैल अहमद खान, नरेंद्र चंचल कुशवाहा, अमित पांडेय, सूरज शर्मा, उषा रानी कोरी उपस्थित रहीं। उधर, सर्वोदय नगर में बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नरेशचंद्र त्रिपाठी से ज्ञापन लेने प्रशासनिक अधिकारी घर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सियाराम पाल, वीरेंद्र चतुर्वेदी, चंद्रमौलि बाजपेयी, मदन गोपाल राखरा उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.