G-4NBN9P2G16

आज जेल से निकल सकते हैं आर्यन,मन्नत में खुशी का माहौल

'कैदी नंबर N956 तुम्हारी बेल हो गई... आर्यन खान तुम्हारी बेल हो गई...!' जैसे ही कैदी नंबर और नाम पुकारा जाएगा, आर्यन को जेल की बैरक से निकालकर संतरी जेल सुपरिनटैंडैंट के ऑफिस ले जाएंगे जहां पर होगी कानूनी प्रक्रिया। गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाईकोर्ट से गुरुवार को बेल मिल गई है।

मुंबई, अमन यात्रा :  ‘कैदी नंबर N956 तुम्हारी बेल हो गई… आर्यन खान तुम्हारी बेल हो गई…!’ जैसे ही कैदी नंबर और नाम पुकारा जाएगा, आर्यन को जेल की बैरक से निकालकर संतरी जेल सुपरिनटैंडैंट के ऑफिस ले जाएंगे जहां पर होगी कानूनी प्रक्रिया। गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाईकोर्ट से गुरुवार को बेल मिल गई है। हालांकि, डीटेल बेल ऑर्डर न मिलने के कारण उनकी रिहाई अभी आर्थर रोड जेल से नहीं हुई है। उम्मीद है कि आज प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आर्यन को रिहा कर दिया जाएगा।

आज सुबह आर्यन खान के चेहरे पर दिखी खुशी

जेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को आर्यन को शाम 6 बजे खाने के वक्त बेल होने की जानकारी दी गई थी। इस जानकारी के बाद वे काफी खुश नजर आए। वे गुरुवार रात को सोए नहीं। रात भर करवट बदलते रहे। वे बेहद खुश दिख रहे थे। जानकारी के मुताबिक आज सुबह, यानी शुक्रवार को भी आर्यन खान रोल कॉल अटेंडेंस के समय खुश नजर आए। वे अपने साथी कैदियों से बातचीत करते भी दिखे।

आर्यन की जमानत पर जब फैसला आया तो शाहरुख अपने घर पर नहीं बल्कि मुंबई के ट्राईडेंट होटल में मौजूद थे। उनकी लीगल टीम यहीं उनसे मिलने पहुंची थी।

 

हाईकोर्ट से डीटेल्ड आर्डर मिलने के बाद सेशन कोर्ट में होगी प्रॉसेस

जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट आज को डीटेल्ड आर्डर की कापी जारी कर सकता है। आदेश की कापी सेशन कोर्ट में जाएगी। इसके बाद वहां बेल बॉन्ड भरा जाएगा। अगर यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज शाम 5:30 बजे तक बेल आर्डर की सर्टिफाइड कापी आर्थर रोड जेल पहुंच जाती है तो आर्यन खान आज रिहा होकर अपने घर मन्नत जा पाएंगे, नहीं तो उन्हें एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

ऑर्डर की कापी मिलने के बाद मिलती है रिहाई

जेल अधिकारियों के मुताबिक कोर्ट ऑर्डर की कापी जमानत बॉक्स (जामीन पत्र पेटी) में आने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत कैदी को रिहाई मिलती है। बॉक्स तीन बार ओपन होता है। सुबह 10:30 बजे, दोपहर 3:30 बजे और शाम को 5:30 बजे। यह जेल कॉपी उन्हें शाम 5:30 तक मिलती है तभी उस दिन कैदी को रिलीज करते हैं, नहीं तो फिर दूसरे दिन ही उसे बेल मिलती है।

प्रोसीजर के बाद मिलती है रिहाई
बेल आर्डर की सर्टिफाइड कॉपी मिलने के बाद कैदी को ऑफिस में बुलाया जाता है। फिर इन प्रोसीजर के बाद होती है उसकी रिहाई…

  • बेल आर्डर उस वक्त जितने भी कैदियों का मिलता है उन सबका एनाउंसमेंट जेल के अंदर किया जाता है।
  • उसके बाद एक-एक करके सभी कैदियों को ऑफिस के गेट पर लाया जाता है। गेट में सभी को बैठाया जाता है।
  • उसके बाद सबके नाम और पिता के नाम से अटेंडेंस दोबारा ली जाती है। फिर एक-एक को बारी-बारी से अंदर ऑफिस में ले जाया जाता है।
  • फिर कैदियों के कपड़े निकालकर उनके शरीर के तिल या निशान को चेक किया जाता है, जो जेल में आने के वक्त नोट किया गया था। इसे जेलर खुद चेक करता है, उसके साथ दो अधिकारी होते हैं।
  • फिर कैदी से उनका नाम एड्रेस, फोन नंबर पूछा जाता है, जो उसने जेल में आते वक्त बताया था।
  • फिर उसकी हेल्थ के बारे में पूछा जाता है। रिहाई के दिन उसने क्या खाया या उसकी क्या दिनचर्या रही, उसने नहाया या नहीं ये सब भी नोट किया जाता है।
  • कैदी का वजन भी किया जाता है, जब वो आया था और जब वो मुक्त होता है।

कैदी के साथ होता है एक सेशन
फिर कैदी के साथ एक छोटा सा 5 मिनट का सेशन होता है। जिसमें कैदी को समझाइश दी जाती है कि दोबारा वो ऐसा काम न करे कि उसे जेल में आना पड़े। वो बाहर निकलकर एक अच्छा इंसान बने। वो जरूरतमंदों की मदद करे, दूसरों को मोटिवेट करे, लोगों को सकारात्मक संदेश दे ताकि कोई दूसरा जेल न आए। उसे कहा जाता है कि वह अपने ईश्वर या खुदा जिसे वह मानता है उनका धन्यवाद करे और उनसे दुआ मांगे कि वे उसे जीवन में अच्छा करने के लिए रास्ता दिखाएं।

पैसे और सामान देकर किया जाता है रिहा
फिर कैदी से पूछा जाता है कि उसके परिवार से कोई लेने आएगा, जाने के साधन है या नहीं। अगर वह नहीं कहता है तो उसे ट्रेन और बस का फ्री पास दिया जाता है। उसके बाद कैदी के जो कपड़े और सामान हो उसे वापस दिया जाता है। जो उसके मनीआर्डर के पैसे बचे होते हैं, उन्हें भी वापस किया जाता है। जेल अधिकारियों के मुताबिक इस प्रोसेस में एक से दो घंटे का समय लग जाता है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

मोनिका रानी: स्कूल शिक्षा की नई प्रभारी महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More

3 minutes ago

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

1 hour ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

2 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

2 hours ago

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

2 hours ago

This website uses cookies.