आज से परिषदीय स्कूलों के बच्चे करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय स्कूलों के छात्र अब ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। शिक्षक मोबाइल के जरिए छात्रों को ऑनलाइन असाइनमेंट देंगे। वहीं कोई समस्या आने पर छात्र अपने शिक्षक को कॉल कर उसके बारे में पूछ सकेंगे। पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है

कानपुर देहात। गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय स्कूलों के छात्र अब ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। शिक्षक मोबाइल के जरिए छात्रों को ऑनलाइन असाइनमेंट देंगे। वहीं कोई समस्या आने पर छात्र अपने शिक्षक को कॉल कर उसके बारे में पूछ सकेंगे। पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों ने शेड्यूल भी बनाया है। इसके तहत पढ़ाई होगी।
जिले के परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। अक्सर छात्र छुट्टियों में पढ़ाई से दूर रहते हैं और जितना पढ़ा होता है वह भी भूल जाते हैं जिसकी वजह से स्कूल खुलने पर शिक्षकों को फिर शुरू से पढ़ाई करानी पड़ती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ही इस बार छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए लर्निंग एट होम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

यानी छुट्टियों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। विभाग के निर्देश पर शिक्षकों ने इसके लिए शेड्यूल भी तैयार किया है। लर्निंग एट होम से छात्र पढ़ाई से जुड़े रहेंगे। छात्रों को ऑनलाइन होम वर्क दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऑनलाइन असाइनमेंट और प्रोजेक्ट दिए जायेंगे जिन्हें छात्र मोबाइल से देखकर कर सकेंगे। गौरतलब है कि जिले में कुल 1925 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूल हैं। इनमें लगभग एक लाख 45 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी है। जो बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत ही संचालित है।

व्हाट्सऐप ग्रुप से होम वर्क दिया जाएगा-
छात्रों को व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। इसके लिए अभिभावकों से संपर्क किया गया है। ग्रुप पर अलग अलग विषयों का होम वर्क दिया जाएगा। वहीं छात्र समस्या आने पर अपने शिक्षक को कॉल कर समाधान करा सकेंगे। एक शिक्षक ने बताया कि छात्रों को इसके बारे में बताया गया है। अब इसी के जरिए उन्हें होम वर्क दिया जाएगा। छोटे छोटे टास्क देकर भी काम कराया जाएगा। इससे छात्रों में रुचि भी पैदा होगी और पढ़ाई भी निरंतर होती रहेगी।

ऑनलाइन कंटेंट का होगा इस्तेमाल-
दीक्षा ऐप पर उपलब्ध ऑनलाइन शैक्षिक कंटेंट से पढ़ाई को भी बढ़ावा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक अभिभावकों से संपर्क स्थापित करके उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध डिजिटल शैक्षिक सामग्री के बारे में बताया जाए। इसके प्रयोग से छुट्टियों में आसानी होम वर्क पूरा किया जा सकता है और पढ़ाई की जा सकती है।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

13 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

13 hours ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

13 hours ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

14 hours ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

14 hours ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

14 hours ago

This website uses cookies.