विगत कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग में घटी एक दुर्घटना में 10 लोग काल के गाल में समा गए थे, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने डग्गामार वाहनों तथा आटो रिक्शा आदि.
मौदहा(हमीरपुर)-विगत कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग में घटी एक दुर्घटना में 10 लोग काल के गाल में समा गए थे, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने डग्गामार वाहनों तथा आटो रिक्शा आदि पर अंकुश लगा दिया था और दोबारा हाइवे में ऐसे वाहनों को न चलाने की हिदायत भी दी थी। जिसके बाद आज आटो रिक्शा यूनियन ने उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि यदि वे लोग आटो रिक्शा चलाना बंद कर देंगे तो उनका परिवार भूखों मरने की कगार पर पहुंच जाएगा। इस वजह से उन्हें यातायात गाइडलाइंस का पालन करते हुए आटो रिक्शा चलाने की अनुमति दी जाए।ज्ञापन देने वालों में जितेंद्र सिंह, बब्लू,नम्मू, कल्लू,राजू यादव,जमील खान सहित लगभग एक दर्जन आटो चालक मौजूद रहे।