उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

आतंकियों की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय सेना : अंकित शुक्ला

पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अंकित शुक्ला

कानपुर,अमन यात्रा। पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह फौजी एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को शुक्रवार शाम को कैंडल निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व शनिवार को 150 मीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला ने कहा 20 अप्रैल 2023 को पुंछ जिले में ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के पांच बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक में पूरी सैन्य परंपराओं के साथ पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया समारोह में पूर्व सैनिक एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला ने कहा- भारतीय सेना के बहादुर हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह- ये सभी पंजाब के मूल निवासी और लांस नायक देबाशीष बिस्वाल- ओडिशा के मूल निवासी, ने 20 अप्रैल, 2023 को हुए आतंकवादी हमले में सर्वोच्च बलिदान दिया इसमें कहा गया है, भारतीय सेना और हमारा गर्वित राष्ट्र शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है ।

एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला ने बताया की जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक किसी दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ बल्कि इसे आतंकी हमले का शिकार हुआ है 20 अप्रैल की दोपहर को खबर आई कि पुंछ में सेना के ट्रक में अचानक आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई |

हमले में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट का हिस्सा थे. एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है उसे राजौरी के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है श्रद्धांजलि सभा के मौके पर मोहित शुक्ला,शिवम,नितिन,दिलीप,कमल मानस,जगदीश,केशव,बृजेश,संदीप,बलदेव,सोनू,मोनू,मोहन,सोहन,निहाल अंशु,अर्पित,आदित्य,अक्षय,अजय,पप्पू,अन्नू,मनोज,सत्येंद्र अन्य मौजूद रहे ।

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button