आतंकियों को रोकने के लिए देश की सीमाओं पर करें बैरिकेडिंग किसानो पर नहीं : मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने दिल्ली की सीमाओं पर की गई बैरिकेडिंग को लेकर सरकार को नसीहत दी है.

मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “लाखों आंदोलित किसान परिवारों में दहशत फैलाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर जो कंटीले तारों व कीलों आदि वाली जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई है वह उचित नहीं है. इनकी बजाए यदि आतंकियों आदि को रोकने हेतु ऐसी कार्रवाई देश की सीमाओं पर हो तो यह बेहतर होगा.”
2. साथ ही, लाखों आन्दोलित किसान परिवारों में दहशत फैलाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर जो कंटीले तारों व कीलों आदि वाली जबर्दस्त बैरिकेडिंग की गई है वह उचित नहीं है। इनकी बजाए यदि आतंकियों आदि को रोकने हेतु ऐसी कार्रवाई देश की सीमाओं पर हो तो यह बेहतर होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) February 3, 2021
प्रियंका ने भी किया था ट्वीट
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी दिल्ली में बाड़ेबंदी को लेकर ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. प्रियंका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ”प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?”
प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध? pic.twitter.com/gn2P90danm
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 2, 2021
गौरतलब है कि किसानों ने 6 फरवरी को चक्का जाम का एलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम करने की घोषणा की है. भारतीय किसान यूनियन (आर) के नेता बलबीर सिंह ने कहा था कि हम 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रोड ब्लॉक करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन स्थलों पर इंटरनेट बैन, बजट में किसानों को नजर अंदाज किए जाने और अन्य मुद्दों को लेकर हम चक्का जाम करेंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.