ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद थाना अंतर्गत रसूलाबाद कस्बे में रविवार को दीपावली के मौके पर आतिशबाजी से भरे बैग में अचानक विस्फोट हो जाने के चलते एक किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रसूलाबाद कस्बे में रविवार को दीपावली के मौके पर एक युवक आतिशबाजी से भरा बैग लेकर जा रहा था।इस दौरान बैग में अचानक विस्फोट हो गया।
विस्फोट की चपेट में आकर एक किशोर सुफियान 12 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय व थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंच घटना का जायजा लिया और तत्काल घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से हालत गंभीर देख सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात कानपुर रेफर कर दिया गया है।
वहीं किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि बम धमाके की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.