ब्रिजेन्द्र तिवारी पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी एक युवक ने बीते 21 अगस्त को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।मामले में मृतक की पत्नी ने शुक्रवार को गांव के तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।बताते चलें कि थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी विनय कुमार उम्र करीब 35 वर्ष ने बीते 21 अगस्त को किन्ही अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था।जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई थी।
सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मामले की जांच शुरू कर दी थी।उक्त मामले में शुक्रवार को मृतक विनय की पत्नी अर्चना देवी ने थाने पहुंचकर गांव के ही राकेश,रामू व नीरज पर पति को आत्महत्या के लिए विवश करने जिसके चलते उसके द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।थाना प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.