कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

आदर्श शिक्षक शिक्षा मित्र  वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष महेन्द्र पाल की अध्यक्षता में सोमवार को कानपुर जनपद के विकास खण्डों  में विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोपा ।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष महेन्द्र पाल की अध्यक्षता में सोमवार को कानपुर जनपद के विकास खण्डों  में विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोपा ।

जिला अध्यक्ष महेन्द्र पाल एवं  जिला महामंत्री देवेश दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय में लगभग 148000 शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहा है।25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरांत शिक्षा मित्र के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।इन्हीं परिस्थितियों के चलते लगभग 8000 शिक्षामित्र की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है ₹10000 अल्प मानदेय में निरंतर अपनी सेवा प्राथमिक विद्यालय में दे रहे हैं।

हमारी प्रमुख मांगे हैं-

  • अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्र को सहायक अध्यापक के पद पर स्थापित किया जाए।प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का 12 मा का समान वेतन दिया जाए।
  • शिक्षामित्र को उनके मूल विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए।
  • चिकित्सी अवकाश, 14  आकस्मिक अवकाश किये जाए।
  • सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष की जाए।

इस मौके पर  योगेन्द्र मिश्रा, अजय सिंह चंदेल, मनोज कुमार , रोहित तिवारी, प्रताप यादव, पुष्कर, देवेश दीक्षित, आशा पाण्डेय, रामखिलावन,अजय कुमार, श्रीप्रकाश, प्रमोद कुमार, अजीत भदौरिया आदि मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button