स्वयं सहायता समूह को अग्रिम धनराशि का भुगतान न करने पर सचिव को नोटिस जारी
मुख्य सचिव , पंचायती राज उ o प्र o के पत्र संख्या - 1758 / 33 3-2020-31-2019 दिनांक 15.07.2020 के द्वारा सामुदायिक शौचालय के रख - रखाव हेतु स्वयं सहायता समूह को 06-06 माह की अग्रिम धनराशि का भुगतान किये जाने के निर्देश दिए गये थे ।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : मुख्य सचिव , पंचायती राज उ o प्र o के पत्र संख्या – 1758 / 33 3-2020-31-2019 दिनांक 15.07.2020 के द्वारा सामुदायिक शौचालय के रख – रखाव हेतु स्वयं सहायता समूह को 06-06 माह की अग्रिम धनराशि का भुगतान किये जाने के निर्देश दिए गये थे ।
आदित्य शुक्ला , ग्राम पंचायत अधिकारी , डेरापुर कानपुर देहात के द्वारा शासन के निर्देशों / उच्चाधिकारियों के आदेशों की निरन्तर अवहेलना करते हुए ग्राम पंचायत नन्थू व किशवाखेड़ा में सामुदायिक शौचालय के रख – रखाव हेतु 06 माह अधिक समय व्यतीत होने के उपरान्त भी स्वयं सहायता समूह को अग्रिम धनराशि का भुगतान नही किया गया है । अतः शासन के निर्देशों / उच्चाधिकारियों के आदेशों की निरन्तर अवहेलना करते हुए सामुदायिक शौचालय के रख – रखाव हेतु स्वयं सहायता समूह को अग्रिम धनराशि का भुगतान न करने के कारण आदित्य शुक्ला , ग्राम पंचायत अधिकारी डेरापुर , कानपुर देहात को ” प्रतिकूल प्रविष्टि ” प्रदान की जाती है ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.