G-4NBN9P2G16
कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के गणित विभाग में शुक्रवार को डेटा साइंस और मशीन लर्निंग पर पांच दिवसीय कार्यशाला एन.डब्ल्यू.डी.एस.एम.एल-2022 का शुभारंभ हुआ। 15 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक चलने वाली इस कार्यशाला में डेटा साइंस और मशीन लर्निंग विषय के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाएगी। ऑनलाइन प्रारूप में हो रही इस कार्यशाला में देश भर के आईआईटी, एनआईटी और नामी गिरामी तकनीकी संस्थानों के 500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यशाला के उदघाटन सत्र में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि कंप्यूटर सिमुलेशन के साथ गणित भविष्य में छात्रों के लिए बेहद कारगार और उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय डाटा सांइस और मशीन लर्निंग का युग होगा। पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी आर्टफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में रोजगार के ढेरों अवसर होंगे। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम भविष्य में भी इस तरह कि ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन करते रहें जिससे कि वि.वि और उससे सम्बद्ध कॉलेजों के छात्रों को कुछ नया, बेहतर और रोजगारपरक चीजों को सीखने का मौका मिल सके।
स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक डॉ. आर.के द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में सभी छात्रों के लिए इस पांच दिवसीय कार्यशाला को उपयोगी बताया। उन्होनें डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के उपयोग और महत्ता से जुड़ी जानकारी भी छात्रों को दी।
यू.आई.ई.टी की निदेशक प्रो ब्रृष्टि मित्रा ने सभी प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से डेटा सांइस और उससे संबधित तकनीकों को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। एम.एन.एन.आई.टी इलाहाबाद से डॉ. शाश्वती बनर्जी ने कंप्यूटर दृष्टि में कृत्रिम न्यूरॉन नेटवर्क पर व्याखयान दिया। इसके साथ ही डॉ. रजिता बी ने कंप्यूटर दृष्टि में कृत्रिम बुद्धि की भूमिका पर व्याख्यान दिया है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता गणित विभाग के समन्वयक डॉ डी.के सिंह ने की। इस अवसर पर स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज की उप निदेशक डॉ अंजू दीक्षित, संयोजक डॉ. नमिता तिवारी और सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.