आपसी विवाद के चलते सिरफिरे युवक ने मारी कुल्हाड़ी, सीएससी में भर्ती
डेरापुर क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते सगे चाचा ने अपने ही परिवार के ही भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित बुरी तरह लहूलुहान हो गया और वहीं गिर गया।
- डेरापुर के बहरी उमरी गांव का मामला,परिजनों ने दिया पुलिस को शिकायती पत्र
मंगलपुर,सोनू सिंह : डेरापुर क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते सगे चाचा ने अपने ही परिवार के ही भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित बुरी तरह लहूलुहान हो गया और वहीं गिर गया। घटना पर मौजूद पीड़ित के भाई ने जैसे-तैसे उसकी जान बचाई और उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया पूरा मामला डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बैरी उमरी गांव का है।
जहां पर पीड़ित ने बताया की मेरे चाचा कई वर्षों से हमें परेशान कर रहे हैं। जिसकी शिकायत थाना चौकी में भी हम कर चुके हैं। आज सुबह गलुआपुर पेट्रोल पंप से अपनी आटा चक्की के लिए डीजल लेकर जैसे हम अपने घर पर पहुंचे सभी शराब के नशे में खड़े चाचा गाली गलौज करने लगे जहां मेरे द्वारा विरोध किया गया। तभी उनके हाथ में मौजूद कुल्हाड़ी से चाचा ने मेरी गर्दन में वार कर दिया।
जिससे मेरी गर्दन कट गई वहीं घायल हो गया। परिजनों ने डेरापुर थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई जहां पर मौजूद थानाप्रभारी अखिलेश जयसवाल घायल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेरापुर में भर्ती कराया जहां गंभीर होने के कारण घायल को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही डेरापुर थाना प्रभारी अखिलेश जयसवाल ने बताया की तहरीर मिली है। पुलिस बल भेजकर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।