बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए जनपद के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी धर्मगुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मानने की अपील की गई। इस मौके पर थाना प्रभारियों ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की सतत निगरानी के लिए लगातार क्रियाशील सोशल मीडिया सेल है। भ्रामक खबरों और अफवाहों को फैलाने वालों पर की कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बताते चलें कि आगामी बकरीद का पर्व 10 जुलाई को रहा है। इसके अलावा कांवण यात्रा भी शुरू होने वाली है। इन्हीं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में आगामी त्यौहारों सावन का महीना, कांवड़ यात्रा और बकरीद आदि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज समस्त थानों में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सभी धर्मगुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की गई । सभी धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वे किसी नई प्रथा जो कि अब तक नहीं की जा रही थी को शुरू न किया जाए तथा शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये जाए । इसी क्रम में सभी धर्मगुरुओं को आश्वस्त किया गया कि त्यौहारों पर पर्याप्त पुलिस प्रबंघ किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी तथा उनके नियंत्रण एवं खण्डन के लिए सोशल मीडिया सेल लगातार क्रियाशील है । अराजकता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
प्रयागराजl किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 43/1 सरदार…
प्रयागराजl महाकुंभ-2025 के सुचारू संचालन के लिए, पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी एक युवक ने सोमवार को अज्ञात कारणों के…
कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सोमवार को जिले के 1602 प्राथमिक…
कानपुर देहात। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत…
पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस…
This website uses cookies.