कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीम-9 की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस समीक्षा में यह पाया गया कि अब जिले में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिले में कुल 40 एक्टिव केस बचे है है दो नये केस आज आये है, एल-2 में कुल दो मरीज भर्ती है, जबकि एल-1 में कोई मरीज भर्ती नही है, अब जिले में इस बात की व्यवस्था की जा रही है कि आमजनों को कैसे कोरोना महामारी के प्रभाव से बचाया जाये और पशुओं के लिए भी भरण पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये, इस पर जिलाधिकारी ने जोर दिया कि गौवंशों हेतु भूसे की समुचित व्यवस्था की जाये.
भूसे की समुचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने अत्यन्त नाराजगी व्यक्त की और पशु चिकित्सा अधिकारी को जल्द से जल्द इस व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए कहा, साथ ही गेंहू क्रय केन्द्रों पर किसानों के गेंहू की खरीद और उनका भुगतान सही समय पर हो इसके लिए उन्होंने एडीएम एफआर को निर्देशित करते हुए कहा कि वे हर गेंहू खरीद केन्द्र की समुचित जानकारी कर ले, वहां की व्यवस्थाओं को व्यक्तिगत रूप से देख ले, जिससे वहां किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न फैले, लक्षण युक्त मरीजों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए ब्योरेवार व्यवस्था करने की बात भी जिलाधिकारी ने की, डा0 जतारया ने बताया कि आज भी जनपद में 50 जगहों पर वैक्सीनेशन हो रहा है, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि तीसरी लहर की सारी तैयारी कर ले.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल और सिकन्दरा में आक्सीजन प्लान्ट की स्वीकृति हो चुकी है, इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि पेयजल की समस्याओं का निराकरण करने के लिए हैंण्डपंपों का रिबोर कराया जा रहा है, अब तक कुल 338 हैण्डपंपों को रिबोर कराया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि भूसे की खरीद समुचित न होने पर दस सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश दिये है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.