कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर महेरा में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने से इनकार कर दिया है।

- पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर महेरा में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने से इनकार कर दिया है।
मृतक की पहचान सलेमपुर महेरा निवासी रामजी द्विवेदी के रूप में हुई है।मृतक के पिता नरेश चंद्र ने बताया कि उनका बेटा रात में खेत पर गेहूं की मड़ाई करने गया था।सुबह घर लौटने पर वह डिप्रेशन में था और अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई।परिजन आनन फानन में उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।
उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।डॉक्टर ने बताया कि परिजनों ने युवक के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी।मृतक की पत्नी प्रीती ने बताया कि उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष है।मृतक का छोटा भाई पूना में नौकरी करता है।घटना से परिवार में दुख का पहाड़ टूट गया।मृतक के पिता नरेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा बीमार हो गया था।उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.