नाबालिग युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में रहने वाले अजय दीक्षित के घर के अंदर से अचानक गोली चलने की आवाज़ से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

झींझक,राहुल कुमार : मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में रहने वाले अजय दीक्षित के घर के अंदर से अचानक गोली चलने की आवाज़ से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी इलाकाई लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने जब घर के अंदर जा कर देखा तो अजय दीक्षित का नाबालिग बेटा मानस की खून से सनी लाश पड़ी थी मानस के सीने में गोली लगी थी और मानस की बॉडी के नज़दीक 315 बोर का अवैध तमंचा पड़ा था पुलिस ने मानक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही फॉरेंसिक टीम बुला कर मौक़ाए वारदात से साक्ष्य ले लिए है फिलहाल मृतक मानस के परिवार का कोई भी सदस्य कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नही है पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गयी है पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है मसलन अजय दीक्षित के घर में 315 बोर का अवैध तमंचा कहा से आया मृतक मानस छात्र था उसके पास अवैध तमंचा कहा से आया पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है कि ये हत्या थी या फिर सोसाइड पुलिस ने मृतक किशोर के मोबाइल को कब्जे में लेकर गहनता से जांच पड़ताल शुरू की है डेरापुर क्षेत्राधिकारी विजेंद्र दिवेदी ने बताया मौके पर युवक के शव के पास से तमंचा बरामद हुआ है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.