आयुषी का कमाल! हाई स्कूल में 95% अंक, चाचा की प्रेरणा बनी मिसाल
बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल की आयुषी द्विवेदी ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 95% अंक हासिल किए हैं।

- बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल की होनहार छात्रा ने गाड़ा सफलता का झंडा, डॉक्टर बनकर करेंगी समाज सेवा
कानपुर देहात। बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल की आयुषी द्विवेदी ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 95% अंक हासिल किए हैं। उनकी इस शानदार सफलता ने परिवार का नाम रोशन कर दिया है।
पत्रकार सुनीत श्रीवास्तव ने जब आयुषी को फोन पर बधाई दी, तो उन्होंने अपनी इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय अपने चाचा मनीष द्विवेदी को दिया। आयुषी ने बताया कि उनके चाचा हमेशा उनकी पढ़ाई को लेकर बहुत गंभीर रहे और नियमित रूप से उनकी परफॉर्मेंस पर फीडबैक देते थे। उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने ही उन्हें इस शिखर तक पहुंचाया है।
भविष्य के सपनों को लेकर उत्साहित आयुषी ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं और समाज को स्वस्थ बनाने में अपना योगदान देना चाहती हैं। उनकी इस लगन और सफलता पर हर कोई गर्व कर रहा है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.