कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

आयुष्मान भारत के तहत शिक्षकों को दिया गया चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न 

विकासखंड सरवनखेड़ा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस के चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में हुआ।‌

राजेश कटियार, कानपुर देहात। विकासखंड सरवनखेड़ा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस के चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में हुआ।‌ प्रशिक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुनीत पाण्डेय ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि आज आप सभी जो जानकारी स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में प्राप्त किए हैं उसको मैसेंजर के माध्यम से छात्र-छात्राओं के द्वारा अभिभावकों और जनसमुदाय तक पहुंचाना है। इस प्रशिक्षण का प्रभाव समाज में आपको 10 वर्ष बाद देखने को मिलेगा। डॉ पुनीत एवं डॉ प्रमोद और स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सक्रियता प्रदान करने के लिए समुदायिक केन्द्र में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डॉ प्रमोद तिवारी ने स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर को टी शर्ट और कैप दी साथ ही प्रत्येक विद्यालय के दस चयनित मैसेंजर के लिए टी शर्ट, कैप एवं बैज प्रदान किया गया।

डॉ प्रमोद ने प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं से स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दें। उनको 5 एफ के बारे में बताएं बच्चों को खून की कमी की व्यापकता की चुनौती से निपटने के लिए साप्ताहिक आयरन एंड फोलिक एसिड सप्लीमेंट लेना आवश्यक है। एआरपी संजय शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय कृमि हरण दिवस एनडीडी प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी और 10 अगस्त को दो बार मनाया जाता है। इसके लिए 1 से 19 आयु वर्ग के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली की खुराक दी जानी है।

साथ ही एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए बच्चों को उपाय बताएं। एचआईवी के बारे में जो मिथक समाज में फैला है उसकी पहचान कर जनसमुदाय को जागरूक करने का दायित्व हम सभी का है। शिक्षक अभिषेक द्विवेदी ने प्रतिभागियों से कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को बारीके से समझाएं। प्रशिक्षण में पीयूष मिश्रा ज्योति सिंह दीपक परमार वीरेन्द्र यादव सिम्मी कटियार छाया युगान्त अशोक कुमार दीपमाला रूपी त्रिपाठी कामता सिंह जफर अख्तर आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button