ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आयुष फार्मासिस्ट मिथलेश पाल का लंबी बीमारी के पश्चात गुरुवार को आकस्मिक निधन हो जाने के चलते स्टाफजनो तथा क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर छा गई।
बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।शुक्रवार को विधि विधान के साथ शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।बताते चलें कि विकासखंड के मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिथलेश पाल विगत कई वर्षों से आयुष फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे।
वह एक लंबे अरसे से किसी गंभीर रोग से ग्रसित थे।गुरुवार को लंबी बीमारी के पश्चात उनका आकस्मिक निधन हो गया।वहीं आयुष फार्मासिस्ट के निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।बड़ी संख्या में स्टाफ जनों तथा क्षेत्रीय लोगों ने निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवारीजनों को ढांढस बंधाया तथा मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।शुक्रवार को विधि विधान के साथ शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.