आरती प्रतियोगिता ने रचा इतिहास, दीप प्रज्ज्वलन से जगमग हुआ परिसर
क्षेत्र के एक गांव में गणेश महोत्सव कार्यक्रम के तहत श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे महोत्सव के पंचम दिवस पर आरती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, गांव की महिलाओं ने तरह तरह के आरती दीप सजाकर कर महोत्सव परिसर में रखकर धार्मिक क्षेत्र में एक नया आयाम रचा जिसे देखने के लिए क्षेत्र के लोगो का तांता लगा रहा।

रसूलाबाद,अमन यात्रा : क्षेत्र के एक गांव में गणेश महोत्सव कार्यक्रम के तहत श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे महोत्सव के पंचम दिवस पर आरती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, गांव की महिलाओं ने तरह तरह के आरती दीप सजाकर कर महोत्सव परिसर में रखकर धार्मिक क्षेत्र में एक नया आयाम रचा जिसे देखने के लिए क्षेत्र के लोगो का तांता लगा रहा।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र बिरुहन गांव में युवा गणेश सेवा समिति के द्वारा आयोजित विशाल गणेश महोत्सव श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान गीता ज्ञान रासलीला का आयोजन चल रहा है जिसमें कथा वाचिका कु. निशा शास्त्री द्वारा पंचम दिवस पर श्रोताओं को कथा का श्रवण कराया गया इसके साथ साथ महोत्सव में संध्या काल में कमेटी द्वारा आरती प्रतियोगिता रखी गई जिसमें क्षेत्र की महिलाएं व बहनों ने पहुंचकर दीप प्रज्वलित आरती प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए तरह तरह के दीप सजाकर प्रतियोगिता परिसर लाये गए। महिलाओं ने अपने हुनर से तरह-तरह के दीपों से परिसर जगमग कर दिया जिसे देखने के लिए क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे और इस धार्मिक प्रतियोगिता की सराहना की ग्रामीणों की माने तो धार्मिक कार्य के लिए आरती प्रतियोगिता एक ऐसी पहली प्रतियोगिता है जोकि संस्कृति व धार्मिक कार्यो को बढ़ावा देगी। इस मौके पर अर्पित गुप्ता,रणबीर यादव, अंशू यादव,आकाश यादव, सहित कई मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.