कानपुर देहात

आराम फरमाना शिक्षकों को पड़ेगा महंगा, बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि में नहीं मिला सुधार तो होगी कार्यवाही

यह खबर उन बेसिक शिक्षकों के लिए बुरी है जो अभी तक न तो स्कूल समय से पहुंचते हैं और यदि पहुंचे भी तो छुट्टी होने से पहले ही घर के लिए रुखसत हो जाते हैं। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि शासनादेश को अमल में लाया जाएगा।

अमन यात्रा , कानपुर देहात। यह खबर उन बेसिक शिक्षकों के लिए बुरी है जो अभी तक न तो स्कूल समय से पहुंचते हैं और यदि पहुंचे भी तो छुट्टी होने से पहले ही घर के लिए रुखसत हो जाते हैं। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि शासनादेश को अमल में लाया जाएगा। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शासन बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना चाहता है। इसके लिए नित नये-नये प्रयोग हो रहे हैं।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के लिए कई सुविधाएं भी दी जा रहीं हैं। बावजूद इसके लाइन से उतरी चल रही बेसिक शिक्षा पटरी पर नहीं आ पा रही है। शासन ने उसे लाइन पर लाने के लिए फिर एक नया आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी डाइट प्राचार्य और बेसिक शिक्षाधिकारियों को यह आदेश भेज दिया है। इस आदेश के तहत अब प्रत्येक शिक्षक को विद्यालय में नयी व्यवस्था के तहत शिक्षकों को और क्या-क्या करना होगा यह भी तय कर दिया गया है।
प्रधानाध्यापकों को अभिभावकों के साथ प्रभावी संवाद एवं बच्चों की नियमित तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। प्राथमिकता के आधार पर टूल किट का प्रयोग करना होगा।संदर्शिका एवं निर्देशिका के माध्यम से दैनिक एवं सप्ताहिक शिक्षण योजना पर आधारित शिक्षण कार्य करना होगा। विद्यालयों का सतत अनुश्रवण एवं सपोर्टिव सुपरविजन करना होगा।विद्यालयों में पुस्तकालय का सुदृढ़ीकरण एवं नियमित संचालन होना चाहिए। विभिन्न शैक्षणिक सामग्री यथा-प्रिंटरिच मैटेरियल, बिग बुक, वार्तालाप चार्ट, टीएलएम का प्रभावी एवं रोचक ढंग से प्रयोग सुनिश्चित करना होगा। कक्षा 6-8 के लिए रिमिडियल टीचिंग पर आधारित हिंदी और गणित का शिक्षण कार्य अनिवार्य रुप में करना होगा। शिक्षक संकुल की मासिक बैठक निर्धारित एजेंडा के अनुसार ही करनी होगी।
इस आदेश के पीछे शासन का मानना है कि इससे काफी हद तक स्कूलों में शैक्षिक माहौल बन सकेगा एवं प्राइमरी और उच्च प्राइमरी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन में सुधार होगा। बच्चों के शैक्षिक उपलब्धि में सुधार हेतु विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देश हैं कि सभी खंड शिक्षाधिकारी इस आदेश का पालन हो रहा है अथवा नहीं इसके लिए वह स्कूलों को चेक करके उसकी रिपोर्ट आला अफसरों को देंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि निदेशालय से ऐसा आदेश आया है। इस आदेश का कड़ाई के साथ पालन होगा। इस बारे में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

गजनेर में राष्ट्रभक्ति का संगम: वर्ष प्रतिपदा पर RSS का भव्य पथ संचलन, पुष्प वर्षा से हुआ अभिनंदन

कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा के पावन…

20 hours ago

शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक लखनऊ में संपन्न

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात / लखनऊ : उच्च, माध्यमिक, तकनीकि एवं बेसिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों…

20 hours ago

जिलाधिकारी ने कदौरा गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण, किसानों की सुविधा के लिए दिए सख्त निर्देश

जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा स्थित गेहूं क्रय…

20 hours ago

जिलाधिकारी ने कदौरा कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कदौरा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर…

20 hours ago

जालौन ने फिर लहराया परचम: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में अव्वल, पारदर्शिता और समर्पण की मिसाल

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग…

21 hours ago

This website uses cookies.