अमन यात्रा, सिकंदरा। सिकंदरा थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल करते हुए शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को एक अदद देशी नाजायज तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेंज कानपुर प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए उन्होंने शुक्रवार की शाम करीब 8.30 बजे मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक जाहिर सिंह,कांस्टेबल बिपिन कुमार तथा अभयपाल सिंह के साथ छापेमारी कर एक व्यक्ति को कस्बे के सूर्या तिराहे ओवरब्रिज के नीचे एक अदद देशी नाजायज तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा।आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता फकरुद्दीन पुत्र स्वर्गीय कमरुद्दीन निवासी ग्राम प्रीतमपुर थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात बताया है।आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी गोवध निवारण अधिनियम के तहत थाने में मामला पंजीकृत किया जा चुका है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.