वाराणसीउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
निराश्रित मवेशियों को पकड़वा कर भेजा गया गौ-आश्रय
निराश्रित मवेशी खेतों से सड़कों तक मुसीबत बने हुए हैं यह झुंड में खेतों में घुसकर फसल चट कर जाते हैं वही हाईवे के साथ दूसरी सड़कों पर झुंड में बैठकर हादसे की वजह बन जाते हैं l
दुर्गेश कुमार यादव, चोलापुर/ वाराणसी: निराश्रित मवेशी खेतों से सड़कों तक मुसीबत बने हुए हैं यह झुंड में खेतों में घुसकर फसल चट कर जाते हैं वही हाईवे के साथ दूसरी सड़कों पर झुंड में बैठकर हादसे की वजह बन जाते हैं l
पशु चिकित्सा अधिकारी चोलापुर विजय त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी- आजमगढ़ रोड से मंगलवार को 19 आवारा मवेशियों को पकड़वा कर गो आश्रय स्थल में संरक्षित किया गया है l जिससे आवारा पशुओं के साथ होने वाली दुर्घटना से निजात मिलेगा वही आवारा मवेशियों बीच सड़क पर इकट्ठे होकर बैठ जाते हैं जिसके कारण वाहनों के आवागमन में परेशानियां होती हैं l