कानपुर देहात

आस्था का केंद्र है पुखरायां साईं धाम मंदिर : आशीष गुलाटी   

साईं धाम मंदिर में नवमी को भंडारे का आयोजन किया जायेगा : किशन बाबा

 

पुखरायां कानपुर देहात। कस्बे के ओवरब्रिज के निकट वार्ड न-13 ईश्वर चन्द्र नगर स्थिति श्री- श्री 108 श्री किशन बाबा मंदिर में साई बाबा की मूर्ति स्थापित की गई। मालूम हो कि श्रद्धा और भक्ति के लिए सबसे बड़ी जरूरत मानसिक शांति होती है। साईं मंदिर में प्रत्येक गुरुवार और रविवार को साईं भक्तों का ताता लगा रहता है। इस दिन साईं बाबा की विशेष पूजा की जाती है। इसके साथ ही सुबह से शाम तक लगातार भजन का आयोजन किया जाता रहता है। आधुनिक परंपरा और संस्कृति के साथ बाबा के भव्य दर्शन तथा भोज के लिए पूरे कस्बे में यह अपने तरीके का पहला पर्यटन स्थल है। पुखरायां में साई मंदिर की आधारशिला हवन-पूजन के साथ आज समाजसेवी/व्यावसायिक आशीष गुलाटी ने रखी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन मंदिर में मुख्य पुजारी के नेतृत्व में सुबह पांच बजे से काकड़ आरती, धूप आरती, मध्याह्नन आरती, संध्या आरती सेज आरती समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित होते है।

सर्व धर्म सदभावना के प्रतीक हैं साई बाबा-

साई बाबा एक ऐसे संत हैं जिन्हें हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई सभी धमरें के लोग समान श्रद्धा-भाव से पूजते हैं। जात-पात के भेद-भाव से ऊपर उठकर लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया। कभी भी किसी धर्म की अवहेलना नहीं की, बल्कि सभी धमरें का सम्मान करके मानवता को ही सबसे बड़ा धर्म बताकर जीवन जीने की शिक्षा प्रदान की। इनकी आराधना किसी भी विशेष मुहूर्त या वार को की जा सकती है, परंतु गुरुवार को इनकी पूजा का विशेष महत्व माना गया है। गुरुवार गुरु का दिन माना जाता है। सभी धमरें में गुरु का खास स्थान माना जाता है, गुरु ही हमें आदर्श जीवन जीने के सूत्र बताते हैं। साईं बाबा को गुरु मानने वाले सभी भक्त इस दिन बाबा के मंदिर जाते हैं।इस दौरान बलवान सिंह,हरपाल सिंह चौहान,रमेश उजागर,प.अनिलेश द्विवेदी,कृष्णा,रवि,पप्पू,सुनील व जानकी प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button