लखनऊ, अमन यात्रा । इंटरनेट मीडिया साइट्स वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्विस काफी देर से डाउन चल रही है। इसकी वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये लोकप्रिय सोशल साइट्स सर्विस भारत में सोमवार रात करीब नौ बजे से डाउन चल रही है। इससे पहले इसी साल 19 मार्च को भी वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सर्विस करीब 45 मिनट के लिए डाउन हुई थी। तीनों का मालिकाना हक फेसबुक इंक के पास है। इनके लिए शेयर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है।
इंटरनेट मीडिया साइट्स वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का यूजर्स सोमवार रात को करीब नौ बजे प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। तीनों प्लेटफॉर्म के डाउन होने की समस्या एंड्रायड, आईओएस और पीसी सभी पर दिखाई दी। एक ओर जहां फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स न्यूज फीड को अपडेट नहीं कर सके, तो वहीं वाट्सएप यूजर्स कोई भी मैसेज नहीं भेज पाए।
अचानक वाट्सएप पर संदेशों का आना-जाना रुकने के बाद कई लोगों ने अपने फोन रीस्टार्ट कर देखना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो इनके एप भी रीइंस्टाल किए। हालांकि थोड़ी देर में यह पता लगा कि यह तकनीकी गड़बड़ी इंटरनेट या फोन के कारण नहीं, बल्कि फेसबुक के सर्वर से जुड़ी है। इन तीनों की सेवाएं किस वजह से ठप हुई, इसका पता नहीं चल पाया है।