प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टी-20 लीग का हुआ भव्यतम शुभारम्भ
स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज ग्राउण्ड में कराये जा रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टी-20 लीग का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय कानपुर देहात एवं उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, अध्यक्ष नगर पालिका एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा किया गया।

- अधिशासी अधिकारी की गेंदबाजी पर अपर जिलाधिकारी द्वारा चौका मारकर खेल शुभारंभ किया गया
- पहला मैच नगर पालिका परिषद पुखरायां बनाम इलेविन स्टार कानपुर देहात के मध्य खेला गया
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज ग्राउण्ड में कराये जा रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टी-20 लीग का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय कानपुर देहात एवं उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, अध्यक्ष नगर पालिका एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा किया गया।जिसमें अधिशासी अधिकारी की गेंदबाजी पर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा चौका मारकर खेल शुभारंभ किया गया। पहला मैच नगर पालिका परिषद पुखरायां बनाम इलेविन स्टार कानपुर देहात के मध्य खेला गया.
जिसमें नगर पालिका परिषद पुखरायां के कप्तान शैलेश शुक्ला ने टास जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सागर शर्मा ने 84 रन (47 बाल, 9 चैके, 4 छक्को) की मदद से 198 रन 5 विकेट खोकर बनायें। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेविन स्टार कानपुर देहात की टीम निर्धारित 20 ओवर में नितिन पाल 67 रन (36 बाल, 4 चैके, 6 छक्को) व दिव्यांशु पाण्डेय 55 रन (36 बाल, 2 चैके, 6 छक्के) की मदद से 180 रन 5 विकेट खोकर बना पायी। इलेविन स्टार इस मैच को 18 रन से हार गयी। इस मैच के मैन आफ दी मैच सागर शर्मा को चुना गया।जिन्हें पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और मा0 सभासदों द्वारा ट्राफी प्रदान की गयी।
वहीं दूसरा मैच कानपुर इलेविन बनाम लखनऊ इलेविन के मध्य 17 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें लखनऊ इलेविन के कप्तान रौनक सिंग ने टास जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।पहले बैटिंग करते हुए कानपुर इलेविन के कप्तान अलमाश शौकत के 72 रन (32 बाल, 1 चैका, 8 छक्कों) व सईम हसन के 52 रन (33 बाल, 4 चैके, 3 छक्कों) की मदद से 203 रन 3 विकेट खोकर बनायें। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ इलेविन के कप्तान रौनक सिंह 85 रन (43 बाल, 7 चैके, 7 छक्कों) व निलेश काॅल 29 रन (11 बाल, 2 चैके, 3 छक्कों) की मदद से 169 रन 8 विकेट खोकर बना पायी। कानपुर इलेविन ने इस मैच को 34 रन से जीत लिया।इस मैच का मैन आफ द मैच अलमास शौकत को चुना गया।
जिन्हें व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल एवं उनके एक बडे प्रसशंक नगर पालिका परिषद पुखरायां के कर्मचारी शानू द्वारा ट्राफी प्रदान की गयी। प्रतियोगिता में रविवार को पहला मैच इलेविन स्टार कानपुर देहात बनाम उरई के मध्य सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा तथा दूसरा मैच अपरान्ह 1.30 बजे से कानपुर इलेविन बनाम दिल्ली के मध्य खेला जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.