लखनऊ
इंडियन पहलवान “द ग्रेट खली” ने अखिलेश यादव की बच्चों से की मुलाकात
खेलों मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आए थे भारतीय पहलवान द ग्रेट खली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके बच्चों से मुलाकात की।

लखनऊ,अमन यात्रा : देश में खेलों का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। सरकार की ओर से इसके लिए बेहतर प्रयास भी किए जा रहे हैं। पहलवानों को सरकार का अच्छा सहयोग मिल रहा है। यही कारण है कि एक से एक प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। ये बातें डब्लयूडब्लयूई में एक से बढ़कर एक पहलवानों को धूल चटा चुके भारतीय पहलवान द ग्रेट खली ने कहीं। वह खेलों मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजधानी आए थे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके बच्चों से मुलाकात की।