कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
इंतजार खत्म : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए सहायक अध्यापकों को आवंटित हुए विद्यालय
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के स्कूल आवंटन का इंतजार खत्म हो गया। बुधवार को 145 सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटित किए गए।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के स्कूल आवंटन का इंतजार खत्म हो गया। बुधवार को 145 सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटित किए गए।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए परिषदीय सहायक अध्यापकों को बीआरसी अकबरपुर में जिला स्तरीय कमेटी के सम्मुख काउंसलिंग के माध्यम से विद्यालय आवंटित किए गए।
प्रदेश द्वारा जारी सूची और एनआईसी के पोर्टल पर खोले गए विद्यालयों के आधार पर काउंसलिंग कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि पोर्टल पर सूची अपलोड होने के बाद सर्वप्रथम 18 दिव्यांग महिलाओं को उसके बाद छह दिव्यांग पुरुषों को वरीयता देते हुए विद्यालय आवंटन किया गया। जनपद में ज्वाइन हुए 145 सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। प्रदेश से सूची देर से अपलोड होने के कारण काउंसलिंग 12 बजे प्रारंभ हो पाई।
जारी की गई सूची में मुख्यालय के पास वाले विद्यालयों एवं हाईवे के किनारे के विद्यालयों की लोकेशन जानने के लिए शिक्षक शिक्षिकाएं परेशान रहे। खबर लिखे जाने तक काउंसलिंग जारी रही। इस दौरान डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान विपिन कुमार शांत राम मनोहर मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह एसआरजी अनंत त्रिवेदी कार्यालय से वरिष्ठ लिपिक क्रमशः प्रदीप सिंह रामकृपाल सिंह हेमंत डीसी देशवीर सिंह विनय विश्वकर्मा राजीव कुमार रमेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।