इंतजार खत्म- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों के स्कूल का कल होगा आवंटन
दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया बुधवार यानि 20 सितंबर को होगी। स्कूल आवंटन के लिए शिक्षकों की सूची तैयार हो चुकी है।

राजेश कटियार , कानपुर देहात। दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया बुधवार यानि 20 सितंबर को होगी। स्कूल आवंटन के लिए शिक्षकों की सूची तैयार हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू होनी है। जो शिक्षक दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आएं हैं उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने पत्र जारी कर दिया है। दूसरे जनपद से स्थानांतरित होकर आए 157 शिक्षकों में से 12 प्रधानाध्यापकों को पूर्व में ही विद्यालयों का आवंटन किया जा चुका है शेष 145 सहायक अध्यापकों को विद्यालय का आवंटन किया जाना है।
काउंसलिंग प्रक्रिया प्रात: 10.30 बजे बीआरसी अकबरपुर में टाइम स्लाट के तहत होगी जिसमें क्रमशः दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष, महिला व पुरुष शिक्षक को वरिष्ठता क्रम में ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई शिक्षक-शिक्षिका अपने निर्धारित टाईम स्लाट के बाद उपस्थित होते हैं तो उनको विकल्प देने का अवसर निर्धारित टाईम स्लाट में सबसे बाद में दिया जायेगा। काउंसलिंग में सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका को स्वयं उपस्थित होना होगा, किसी भी दशा में कोई प्रतिस्थानी अनुमन्य नहीं होगा।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय का कहना है कि गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए 157 शिक्षकों में से विद्यालय आवंटन से शेष बचे 145 सहायक अध्यापकों को स्कूल का आवंटन करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले में स्कूलों का आवंटन 20 सितंबर को होगा। पारदर्शी तरीके से स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.