इग्नू का 38वां दीक्षांत समारोह 5 मार्च को: लखनऊ में 351 छात्रों को मिलेगी उपाधि
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 38वां दीक्षांत समारोह बुधवार, 5 मार्च 2025 को आयोजित होगा। मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में होगा, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे।

- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि, लखनऊ में प्रो. अमरपाल सिंह देंगे दीक्षांत भाषण
पुखरायां: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 38वां दीक्षांत समारोह बुधवार, 5 मार्च 2025 को आयोजित होगा। मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में होगा, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। इसी के साथ देशभर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर भी समारोह का आयोजन होगा, जिसमें परास्नातक और स्नातक स्तर के अर्ह विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
“लखनऊ में 351 छात्रों को उपाधि”
वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र सभागार में आयोजित समारोह में 351 अर्ह विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। इस अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ के कुलपति प्रो. (डॉ.) अमरपाल सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। वे विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे और दीक्षांत संभाषण देंगे।
“क्षेत्रीय केंद्र पर तैयारी जोरों पर”
लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के समारोह में अपर निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार, उप निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. अनामिका सिन्हा, डॉ. जयप्रकाश वर्मा, सहायक कुल सचिव डॉ. निशित नागर, अनुभाग अधिकारी बसी अहमद सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा इग्नू अध्ययन केंद्रों के समन्वयक, सह-समन्वयक और मीडिया प्रभारी भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
“10 से अधिक छात्र लखनऊ पहुंचेंगे”
डॉ. पर्वत सिंह ने बताया कि उनके अध्ययन केंद्र से 10 से अधिक विद्यार्थी उपाधि ग्रहण करने के लिए लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केंद्र पहुंचेंगे। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए उनकी मेहनत का फल प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
“शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू की पहचान”
इग्नू का यह दीक्षांत समारोह मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देशभर में एक साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से हजारों विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों का सम्मान मिलेगा। लखनऊ केंद्र पर भी इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिससे समारोह को यादगार बनाया जा सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.