कानपुर देहात

इग्नू का 38वां दीक्षांत समारोह 5 मार्च को: लखनऊ में 351 छात्रों को मिलेगी उपाधि

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 38वां दीक्षांत समारोह बुधवार, 5 मार्च 2025 को आयोजित होगा। मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में होगा, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे।

पुखरायां: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 38वां दीक्षांत समारोह बुधवार, 5 मार्च 2025 को आयोजित होगा। मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में होगा, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। इसी के साथ देशभर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर भी समारोह का आयोजन होगा, जिसमें परास्नातक और स्नातक स्तर के अर्ह विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से उपाधियां प्रदान की जाएंगी।


“लखनऊ में 351 छात्रों को उपाधि”

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र सभागार में आयोजित समारोह में 351 अर्ह विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। इस अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ के कुलपति प्रो. (डॉ.) अमरपाल सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। वे विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे और दीक्षांत संभाषण देंगे।


“क्षेत्रीय केंद्र पर तैयारी जोरों पर”

लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के समारोह में अपर निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार, उप निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. अनामिका सिन्हा, डॉ. जयप्रकाश वर्मा, सहायक कुल सचिव डॉ. निशित नागर, अनुभाग अधिकारी बसी अहमद सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा इग्नू अध्ययन केंद्रों के समन्वयक, सह-समन्वयक और मीडिया प्रभारी भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।


“10 से अधिक छात्र लखनऊ पहुंचेंगे”

डॉ. पर्वत सिंह ने बताया कि उनके अध्ययन केंद्र से 10 से अधिक विद्यार्थी उपाधि ग्रहण करने के लिए लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केंद्र पहुंचेंगे। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए उनकी मेहनत का फल प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।


“शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू की पहचान”

इग्नू का यह दीक्षांत समारोह मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देशभर में एक साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से हजारों विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों का सम्मान मिलेगा। लखनऊ केंद्र पर भी इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिससे समारोह को यादगार बनाया जा सके।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीतापुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता: नवागत सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार

सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…

11 hours ago

होली से पहले कानपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 कुंतल मिलावटी खोवा जब्त

कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…

12 hours ago

बसपा में ज्ञानचंद्र संखवार को पुनः सौंपी गई जिले की कमान,कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…

12 hours ago

रसूलाबाद: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर आक्रोश, 50 लाख मुआवजे की मांग

कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…

12 hours ago

अटेवा ब्लाक स्तरीय पेंशन जागरूकता संगोष्ठी बीआरसी संदलपुर में आयोजित

संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…

13 hours ago

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली और लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के दिए निर्देश

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…

13 hours ago

This website uses cookies.