इग्नू परीक्षाओं को लेकर जारी दिशानिर्देश
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। इस संबंध में रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. पर्वत सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी।

- तैयारी शुरू करें! इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं 2 दिसंबर से
पुखरायां। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। इस संबंध में रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. पर्वत सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परिचय पत्र और प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट [अमान्य यूआरएल हटाया गया] से डाउनलोड किया जा सकता है।
इग्नू के परीक्षा नियंत्रक एवं उपनिदेशक डॉ. रीना कुमारी और अपर निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने गूगल मीट के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि परीक्षाएं पिछले सत्रों की तरह पूरी तरह पारदर्शी होंगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.