सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने ईमेल के माध्यम से दी है।
रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ पर्वत सिंह ने बताया कि इग्नू में बी ए, बी कॉम, एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमए समाजशास्त्र, एमए अर्थशास्त्र, एमए इतिहास, एमए राजनीति विज्ञान, आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र, ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र, भोजन एवं पोषण में डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा में डिप्लोमा, मार्गदर्शन में प्रमाण पत्र आदि कोर्स के अतिरिक्त इग्नू में संचालित किसी भी कोर्स में प्रवेश हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा अध्ययन केंद्र पर आकर प्रवेश ले सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट IGNOU.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश भी ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
डॉ सिंह ने कहा कि इग्नू का उद्देश्य उच्च शिक्षा में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर शिक्षा के रेश्यो को बढ़ाना है। इग्नू अपने प्रत्येक विद्यार्थी को लर्नर सपोर्ट सेंटर के माध्यम से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन परामर्श कक्षाएं संचालित करता है, तथा समय-समय पर अपने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट हेतु रोजगार मेला का आयोजन कराता है, एवं विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से शिक्षण संवर्धन हेतु वेबिनार आदि का आयोजन करता है।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.