कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
इच्छुक फर्म एवं कम्पनी कोटेशन कराएं उपलब्ध
जनपद कानपुर देहात के उप निबन्धक कार्यालयों/अभिलेखागार में संचित वर्ष 2005 से 2017 तक के पंजीकृत लेखपत्रों के स्कैनिंग के डिजिटाईजेशन की प्रक्रिया जनपद स्तर पर सम्पन्न कराई जानी है, जिसके लिए उच्च गति की लीजलाइन कनेक्शन (कम से कम 10 Mbps) की आवश्यकता है।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद कानपुर देहात के उप निबन्धक कार्यालयों/अभिलेखागार में संचित वर्ष 2005 से 2017 तक के पंजीकृत लेखपत्रों के स्कैनिंग के डिजिटाईजेशन की प्रक्रिया जनपद स्तर पर सम्पन्न कराई जानी है, जिसके लिए उच्च गति की लीजलाइन कनेक्शन (कम से कम 10 Mbps) की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े- बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु करे आवेदन
सहायक महानिरीक्षक निबन्धन मनोज कुमार ने बताया कि इच्छुक फर्म एवं कम्पनी से अपेक्षा की जाती है कि अपनी-अपनी कोटेशन / आगणन को कार्यालय के ईमेल (aigkd123@gmail.com) पर दिनांक 15.07.2022 की सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसके उपरान्त प्राप्तः कोटेशन / आगणन पर विचार नहीं किया जायेगा।