उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
चंदौलीः राजदरी-देवदरी जलप्रपात सहित पर्यटक स्थल का जीएम ने किया औचक निरीक्षण, आवश्यक दिशा निर्देश……
चकिया क्षेत्र में राजदरी-देवदरी जलप्रपात पर डॉरमेट्री रूम के चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का रविवार की प्रयागराज वन क्षेत्र निगम के जीएम सुजाए बनर्जी द्वारा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया।

चंदौली। चकिया क्षेत्र में राजदरी-देवदरी जलप्रपात पर डॉरमेट्री रूम के चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का रविवार की प्रयागराज वन क्षेत्र निगम के जीएम सुजाए बनर्जी द्वारा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को चल रहे कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि जलप्रपात पर चल रहे कार्य में काफी तेजी लाएं। जिससे कि पर्यटन स्थल पर विकास को और बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने कहा कि यहां पर विकास कार्य को और तेज करने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। लोग यहां पर आएंगे। वही लोगों को ठहरने और पर्यटन स्थल की भव्यता को और बढ़ाने के लिए काफी तेजी से प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए शासन से धन अवमुक्त हो चुका है और कार्य भी अपनी प्रगति पर है। इस दौरान डीएलएम. मिर्जापुर एसपी यादव, चंद्रप्रभा वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार पांडेय सहित विभागीय कर्मचारी व अन्य कर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.