जसवंतनगर के ग्राम नगला नारियां में रहने वाले पूर्व प्रधान अमलेश कुमार यादव आलू का व्यापार करते हैं। उनका 21 वर्षीय पुत्र मयंक यादव और तीस वर्षीय नौकर मुकेश एक साथ एक कमरे में साथ रहते थे। रविवार की रात दोनों खाना खाकर कमरे में रोजाना की तरह सोने चले गए थे। आधी रात में मयंक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। सुबह काफी देर तक दोनों बाहर नहीं आए तो घरवाले पहुंचे तो कमरे का नजारा देखकर दंग रह गए। मयंक का रक्त रंजित शव पड़ा था और मुकेश का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इसकी जानकारी हाेते ही मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और तरह तरह की बातें करने लगे।

वारदात की सूचना के बाद एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और स्वजन से बातचीत की है। जिस कुल्हाड़ी से मयंक की हत्या की गई थी, वह मुकेश अपने पास रखता था। मुकेश एक साल पहले ही अमलेश के घर पर काम करने के लिए आया था। स्वजन उसपर शक कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, नौकर मुकेश का रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। आलू व्यापारी ने जानकारी दी है कि मुकेश को एक रिश्तेदार फिरोजाबाद से एक साल पहले यहां छोड़ गए थे। उनसे संपर्क किया जा रहा है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।