कानपुर
इटावा में चंद रुपये कमाने निकले दो किशोर फिर न लौट सके घर, हादसे में चली गई जान
शादी-बारात में लाइट उठाकर चलने वाले किशोर बीती रात बाइक से गांव लौट रहे थे। इटावा के बढ़पुरा में ग्वालियर बाइपास रोड पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हुए हैं।

कानपुर,अमन यात्रा । चंद रुपये कमाने के लिए निकले दो किशोर वापस घर नहीं लौट सके, उनकी मौत की खबर पहुंची तो घरवाले बदहवास हो गए। शादी-बारात में लाइट उठाकर चलने का काम करने वाले दो किशारों की जान सड़क हादसे में चली गई। इटावा जनपद के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुनवारा गांव के पास ग्वालियर बाईपास रोड पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो किशोर की मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।