इटावा के सुनवारा गांव में रहने वाले 17 वर्षीय शैलेंद्र, 13 वर्षीय विजय, मानिकपुर मोड़ थाना इकदिल निवासी 24 वर्षीय रॉकी और एक बालक शादी बारात में लाइट उठाने का काम करते थे। शैलेंद्र और विजय मजदूरी करके घर और परिवार का पेट पालने में मदद करते थे। चंद रुपये कमाने के लिए सोमवार की शाम पड़ोस के गांव में लाइट उठाने के लिए गए थे। देर रात रॉकी के साथ बाइक में तीनों गांव लौट रहे थे। ग्वालियर बाइपास रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शैलेंद्र और विजय की मौत हो गई, जबकि रॉकी और एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं टक्कर मारने के बाद डंपर लेकर चालक फरार हाे गया। हादसे की जानकारी सुनवारा गांव पहुंचते ही घरवाले बदहवास हो गए। बढ़पुरा थाना प्रभारी जीवाराम यादव ने बताया कि फरार डंपर चालक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना के बाद से गांव के लोगों में आक्रोश है।