इटावा में जलती चिता से पुलिस ने बाहर निकाला महिला का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक नवविवाहिता की मौत के बाद ससुराल वालों ने आनन फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली।मृतका के मायके वालों को सूचना दिए बगैर शव चिता पर रख दिया।इस बीच पुलिस के पहुंचने से हड़कंप मच गया

- पुलिस बोली जांच के बाद होगी कार्यवाही
इटावा।उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक नवविवाहिता की मौत के बाद ससुराल वालों ने आनन फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली।मृतका के मायके वालों को सूचना दिए बगैर शव चिता पर रख दिया।इस बीच पुलिस के पहुंचने से हड़कंप मच गया।पुलिस ने जलती चिता से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामला जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुरा का है।यहां की 22 वर्षीय चंचल की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।ये सूचना चंचल के मायके वालों को नहीं दी गई।ससुराल के लोगों ने मंगलवार को चंचल के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए आननफानन में खेत में चिता सजा दी।इसी बीच गांव के लोगों ने चंचल की मां विनीता को सूचना दे दी।विनीता ने जसवन्तनगर पुलिस से मामले की शिकायत की।सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जलती चिता से चंचल का शव बाहर निकलवाया लेकिन तब तक शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था।पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस के मुताबिक विनीता ने बताया कि छः महीने पहले उसकी बेटी चंचल ने प्रेम प्रसंग में दिलीप के साथ शादी की थी।आरोप है कि शादी के बाद दिलीप चंचल को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा था।विनीता के मुताबिक उन्होंने दिलीप से बात की तथा आर्थिक सहायता कर पाने में असमर्थता जताई।विनीता ने दिलीप पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.