इटावा।उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक नवविवाहिता की मौत के बाद ससुराल वालों ने आनन फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली।मृतका के मायके वालों को सूचना दिए बगैर शव चिता पर रख दिया।इस बीच पुलिस के पहुंचने से हड़कंप मच गया।पुलिस ने जलती चिता से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामला जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुरा का है।यहां की 22 वर्षीय चंचल की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।ये सूचना चंचल के मायके वालों को नहीं दी गई।ससुराल के लोगों ने मंगलवार को चंचल के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए आननफानन में खेत में चिता सजा दी।इसी बीच गांव के लोगों ने चंचल की मां विनीता को सूचना दे दी।विनीता ने जसवन्तनगर पुलिस से मामले की शिकायत की।सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जलती चिता से चंचल का शव बाहर निकलवाया लेकिन तब तक शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था।पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस के मुताबिक विनीता ने बताया कि छः महीने पहले उसकी बेटी चंचल ने प्रेम प्रसंग में दिलीप के साथ शादी की थी।आरोप है कि शादी के बाद दिलीप चंचल को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा था।विनीता के मुताबिक उन्होंने दिलीप से बात की तथा आर्थिक सहायता कर पाने में असमर्थता जताई।विनीता ने दिलीप पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.