उत्तरप्रदेशकन्नौज
युवक का सिर मुंडवाकर पहनाई जूतों की माला,जाने पूरा मामला
प्रेम प्रसंग चलाना कब किसे महंगा पड़ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा ही एक मामला बुधवार को जिले में सामने आया। जिसमें औरैया से ननिहाल आई युवती के स्वजन ने उसके प्रेमी को कथित छेड़छाड़ करते देखने के बाद पीट दिया। इतना ही नहीं पीटने के बाद प्रेमी के बाल मुंडवाकर उसे जूतों की माला पहनाई और गांव में उसे घुमाया।
