ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में मंगलवार को इमाम हुसैन व कर्बला के प्यासे शहीदों का दसवां अकीदत के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मरसिया मजलिस बरपा हुई,नौहा मातम के बीच अलम व ताबूत का जुलूस निकाला गया जो देर शाम गस्त करता रहा।
इस बीच हर हुसैनी गमों के सागर में डूबे नजर आए।मंगलवार को विकासखंड के मोहम्मदपुर गांव में इमाम हुसैन व करबला के प्यासे शहीदों का दसवां अकीदत के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मौलाना यासूब अब्बास महासचिव पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले मजलिस बरपा हुई।जिसकी मरसिया मिर्जा जौहर हुसैन व मिर्जा कौशल हुसैन ने पढ़ी।तत्पश्चात मजलिस खिताब करते हुए मौलाना यासूब अब्बास ने करबला के वाकए पर रोशनी डालते हुए इमाम हुसैन की शहादत बयां की।इसके बाद ताबूत की शबीह निकाली गई,जिसका बोसा लेने के लिए अकीकतमंदो का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा,फिर नौहा पढ़ते हुए मातमी जुलूस निकाला गया।जो कि प्रमुख मार्ग होते हुए सभी इमामबाड़ों में गया।जुलूस में इमाम हुसैन की याद में मखसूस नौहे पढ़े गए।इस अवसर पर मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि मोहर्रम की 10 तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम मनाया जाता है।इस दिन हजरत इमाम हुसैन के फॉलोअर्स खुद को तकलीफ देकर इमाम हुसैन की याद में मातम मानते हैं।
इमाम हुसैन और उनके फॉलोअर्स की शहादत की याद में दुनियाभर में शिया मुस्लिम मुहर्रम मनाते हैं।इस मौके पर कार्यक्रम संचालक कानपुर देहात के शिया महासभा के अध्यक्ष सैयद विकार अली उर्फ पुतान भाई,अली मोहम्मद,शबाब आलम,चांद आलम, मो आलम,ताहिर अली,टिंकू भाई,हैदर अली,जिला सचिव कानपुर ग्रामीण समाजवादी पार्टी कामरान अली जैदी शानदार,हुस्न आलम,मिर्जा आसिफ,हुसैन ताज महानगर शिया महासभा अध्यक्ष, फैजी भाई शिया महासभा जिला अध्यक्ष,भूतपूर्व प्रधान शत्रुघन यादव,ओंकार सिंह,अर्जुन सिंह यादव,ठाकुर प्रसाद यादव,दुर्गा सिंह यादव,आलम शिको,दिलनवाज अली,अन्नू,राजू प्रधान,प्रभात सिंह यादव भूतपूर्व प्रधान,लल्लू सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.