कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

इमाम हुसैन व शोहदये कर्बला का मना दसवां,निकला मातमी जुलूस

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में रविवार  को जनाब विकार अली उर्फ पुतान भाई की कर्बला के शहीदों के दसवें पर जुलूस निकाला गया ।जुलूस के पहले एक मजलिस का आयोजन किया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में रविवार  को जनाब विकार अली उर्फ पुतान भाई की कर्बला के शहीदों के दसवें पर जुलूस निकाला गया ।जुलूस के पहले एक मजलिस का आयोजन किया गया।

इमामबाड़ा अंसार हुसैन मे अंजुमन शमां हुसैनी के बैनर तले इमाम हुसैन की शहादत की दसवां की मजलिस का आयोजन किया गया।जिसमें मौलाना यासूब अब्बास अध्यक्ष शिया प्रर्सनल वक्फ बोर्ड लखनऊ ने खिताब किया।कर्बला की याद में एक भव्य मातमी जुलूस निकाला गया।इस जुलूस में आलम और ताबूत को प्रमुखता से रखा गया। नोहा और मातम के गूंज के साथ जुलूस निर्धारित रास्तो से भ्रमण करता हुआ मस्जिदे इमामिया पहुंच कर समाप्त हुआ।इस दौरान लोगों ने आलम व ताबूत की जियारत कर कर्बला के 72 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौलाना यासूब अब्बास ने अपने संबोधन में कर्बला की घटना और वहां शहीद हुए लोगों के जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने शहीदों के बलिदान के महत्व को भी रेखांकित किया।मौलाना के मार्मिक उद्बोधन ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया और उनकी आंखों से झलक उठे।जूलूस मे हिन्दू भाई छोटे लाल पिहानी हरदोई ने दर्द भरी आवाज में नोहाखानी की।

इस दौरान अन्जुमन सिपाहै हुसैनी कानपुर, हुसैनिया हैदरपुर,जियाऐ हुसैनी जहांगीरपुर,अलमदारे हुसैनी बालीपुर,तंजीमे अज़ा पुखरायां, रिजविया चांदापुर,तन्जीम ऐ हुसैनी सय्यदनगर ने नोहाखानी की।

मजलिस के बाद मातमी जुलूस निकाला गया।जुलूस में लोग नोहा और मातम करते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए वापस मस्जिदे इमामिया में आकर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान जगह-जगह मातमदारों के लिए खाने-पीने के स्टाल लगाए गए थे।लोगों ने इन स्टालों पर रुक कर तबर्रुक (प्रसाद) ग्रहण किया।यह मातमी जुलूस शोहदये कर्बला के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक भावुक और भव्य आयोजन था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने शहीदों को याद किया

इस मौके पर राम अवतार यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी,विकार अली उर्फ पुतान भाई,हुस्न आलम,जिला पंचायत दिलीप यादव,प्रधान ओमकार सिंह,दिलनवाज अली,।अर्जुन सिंह,सुधीर गुप्ता,शियाज आलम,वसीम हैदर आदि मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button