इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूछा- पद नहीं के आधार पर चयनित सहायक अध्यापक की नियुक्ति से इंकार कैसे ?
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती में अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक पाने के बावजूद नियुक्त नहीं करने पर कड़ा रुख अपनाया है और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को हाजिर होने का निर्देश दिया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकालने का बनाया दबाव
प्रयागराज : सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के सैकड़ों पद खाली हैं। शासन ने खाली पदों को भरने का निर्देश दिया है, लेकिन उसकी प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई। उच्च शिक्षा निदेशालय की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज प्रतियोगियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। इंटरनेट मीडिया पर ‘जागो अधिकारी-असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकालो अभियान चला रहे हैं। प्रतिदिन 11 प्रतियोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल के जरिए मांगपत्र भेज रहे हैं।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली। भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा मौजूदा समय एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लगभग 4600 पद खाली हैं। प्रतियोगी खाली पदों को भरने के लिए लगातार मांग उठा रहे हैं, परंतु उसके अनुरूप कार्रवाई नहीं शुरू हुई। बुधवार को प्रतियोगियों ने उच्च शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करके भर्ती निकालने की पुरजोर मांग की। प्रतियोगी विवेक का कहना है कि शासन ने नई भर्ती निकालने का निर्देश दिया है, उसके बावजूद निदेशालय अधियाचन नहीं तैयार कर रहा है। कहा कि अधियाचन तैयार होने के बाद ही उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग भर्ती निकालेगा। प्रतियोगी नम्रता ने कहा कि जल्द भर्ती न निकाली गई तो निदेशालय पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज का कहना है कि अभी नई भर्ती निकालने का शासन से निर्देश नहीं मिला है। निर्देश मिलने पर उसके अनुरूप प्रक्रिया शुरू की जाएगी।