कानपुर अमन यात्रा : शहर में इलेक्ट्रिक बसों में चलने पर उनमें सफर करने के लिए यात्री डिजिटल पेमेंट भी कर सकेंगे। वे गूगल पे, क्यूआर कोड सहित डिजिटल पेमेंट के अन्य माध्यम से किराया अदा कर सकेंगे। इलेक्ट्रिक बस व मेट्रो दोनों साधनों से सफर के दौरान पेमेंट के लिए एक ही कार्ड का इस्तेमाल हो सके इस पर भी विचार किया जा रहा है। अगले सप्ताह सिटी बस सेवा व मेट्रो के अधिकारियों के बीच इस विषय पर बैठक भी होगी।
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया है। शहर में चार्जिंग सबस्टेशन का निर्माण पूरा न होने से फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। कार्यदायी संस्था को 23 अक्टूबर तक अहिरवां स्थित चार्जिंग सबस्टेशन का निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों में सफर के दौरान यात्री कैश के अतिरिक्त डिजिटल पेंमेंट से भी टिकट ले सकेंगे। मेट्रो व इलेक्ट्रिक बसों के बीच सामंजस्य बनाने की भी कवायद चल रही है। जिन स्टेशनों पर मेट्रो रुकेगी वहीं से यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसें भी मिल सकेगी। साथ ही मेट्रो व इलेक्ट्रिक बसों का किराया एक ही कार्ड से अदा करने के लिए भी विचार चल रहा है। इस विषय पर कमिश्नर ने सिटी बस सेवा के एमडी को मेट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं।