इस अंदाज में विधायक ने जलभराव का किया विरोध
विधायक अमिताभ ने कानपुर में जगह- जगह जलभराव को देखते हुए नाव लेकर निकले, जगह-जगह लोगों को जागरूक किया कि कम से कम जब कार खरीदें तो साथ में एक नाव भी खरीदें। नाव काम आयेगी।

- कार में नाव ले के निकले विधायक ने जलभराव का किया विरोध
- अमिताभ अग्निहोत्री ने अपने अंदाज में किया जलभराव का विरोध
- अमिताभ अग्निहोत्री ने अपने अंदाज में किया जलभराव का विरोध
अमन यात्रा, कानपुर । विधायक अमिताभ कानपुर में जगह जगह जलभराव को देखते हुए नाव लेकर निकले, जगह-जगह लोगों को जागरूक किया कि कम से कम जब कार खरीदें तो साथ में एक नाव भी खरीदें । नाव काम आयेगी। अधिकारी कान में तेल डाल के बैठे हैं। वाहन चालकों से अनुरोध किया जहां हेलमेट खरीदते हैं वहां पर एक लाइफ जैकेट भी खरीद ले।
ना जाने कहां जलभराव में उसकी नौबत आ जाये । एक नौजवान चरणसिंह ने कुछ दिन पहले जान गंवाई है। उसके परिवार को एक पैसा मुआवजा भी नहीं मिला है। इसलिए सब लोग अपनी जान की सुरक्षा स्वयं करें। नगर निगम का तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त है। आपस में बैठकर बंदरबांट कर रहे हैं। सत्ता के विधायकों की सुनी नहीं जा रही है। हम तो विपक्ष के विधायक हैं। हमने एक तरफ तरणताल चालू करने को कहा था नगर-निगम ने सैकड़ों तरफ तरणताल शहर में बनवा दिये जो आधे घंटे की बारिश के बाद जगह जगह चालू हो जाते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.